चुनाव से पहले सिख समाज की गरमाई राजनीति
इंदौरPublished: Aug 23, 2023 08:27:59 am
श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव को लेकर उठापटक तेज, काबिज पेनल में हुई तोड़फोड़


चुनाव से पहले सिख समाज की गरमाई राजनीति
इंदौर. सिख समाज की राजनीति अचानक गरमा गई है। दो दिन पहले श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया तो उनकी खंडा पेनल के चार दिग्गज फतेह पेनल में शामिल हो गए हैं। अचानक बने नए समीकरण के हिसाब से दो ही पेनल के आमने-सामने होने की स्थिति नजर आ रही है।