900 कर्मचारी करेंगे मतगणना इंदौर-५ में सबसे अधिक 26 राउंड
इंदौरPublished: Nov 21, 2023 11:48:32 am
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए होगी 14 टेबलें, सुबह 8 बजे डाक मतपत्र से शुरू होगी वोटो की गिनती
15 मिनट में होगी एक राउंड की गिनती


900 कर्मचारी करेंगे मतगणना इंदौर-५ में सबसे अधिक 26 राउंड
इंदौर। विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। अब 3 दिसंबर को गणना के दौरान हार-जीत फैसला होगा। नेहरू स्टेडियम में मतगणना होगी। हर विधानसभा के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी और इंदौर-5 में सबसे अधिक 26 राउंड में गिनती पूरी होगी, जबकि इंदौर-3 में सबसे कम महज 14 राउंड में गिनती पूरी हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 से 10 बजे से आना भी शुरू हो जाएंगे।
दरअसल, मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखी जा चुकी है। अब ये 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ही प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम से बाहर आएंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। संभवत: इसी सप्ताह में मतगणना के लिए प्रशिक्षण भी हो जाएंगे।