नाइट वर्किंग कल्चर के सकारात्मक पहलू भी आने चाहिए सामने
इंदौरPublished: Sep 03, 2023 09:15:49 am
अभ्यास मंडल के आयोजन में बोले पुलिस कमिश्नर देउस्कर


नाइट वर्किंग कल्चर के सकारात्मक पहलू भी आने चाहिए सामने
इंदौर. हर संगठन नाइट कल्चर का विरोध कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसके नेगेटिव वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन किसी ने सकारात्मक पहलू को सामने लाने का प्रयास नहीं किया। आज तक ये बात नहीं आई होगी कि रात में बाजार खोलने से गरीब पोहे वाले ने इतना व्यापार किया कि उसके बच्चे की स्कूल की फीस भर गई।