script

कल से पांच दिनों तक इंदौर की कई कॉलोनियों में 3 घंटे गुल रहेगी बिजली

locationइंदौरPublished: Jun 28, 2019 02:35:35 pm

दक्षिण शहर संभाग में बिजली लाइनों पर किया जाएगा काम

indore

कल से पांच दिनों तक इंदौर की कई कॉलोनियों में 3 घंटे गुल रहेगी बिजली

इंदौर. पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी हर बार बारिश के पहले मेंटेनेंस करती है, लेकिन इस बार बारिश में हो रहा है। कारण लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर शहर से लेकर प्रदेश तक हल्ला मचना है। इसे शांत करने के लिए बिजली वितरण कंपनी समय से मेंटेनेंस नहीं किया और अब बारिश में कर रही है। इसके चलते शनिवार से 5 दिन तक कई कॉलोनियों में बिजली बंद की की जाएगी ताकि उच्चदाब लाइनों पर काम करने के साथ निम्नदाब लाइनों के साथ ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड पर मेंटेनेंस किया जा सके।
कंपनी के अंतर्गत आने वाले दक्षिण शहर संभाग में बिजली लाइनों का काम किया जाएगा। इसके चलते लगातार 3 घंटे तक बिजली कटौती होगी जो कि सुबह 6 बजे से शुरू होकर सुबह 9 बजे तक जारी रहेगी। लाइनों पर काम करने के चलते कटौती का समय बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि बिजली लाइनों पर मेंटेनेंस के चलते हो रही घोषित के साथ अघोषित कटौती से भी लोग परेशान हैं, क्योंकि लाइट कभी भी चली जाती है। इतना ही नहीं हर 5 से 10 मिनट के लिए बंद-चालू अलग होती रहती है। मेंटेनेंस के बावजूद बारिश होने के साथ थोड़ी बहुत तेज हवा चलने पर बत्ती गुल हो जाती है।
इन क्षेत्रों में सुबह से गई बिजली

पूर्व शहर संभाग में आने वाले बिजली नगर, सर्वसुविधा नगर, शिवशक्ति नगर, पीपल्याहाना, स्कीम-94, गोयल नगर, सिटी सेंटर, डॉल्फिन हॉस्पिटल और डीएम टॉवर में सुबह से बिजली बंद हो गई है। मध्य शहर संभाग में आने वाले राऊ गांव, मामा ढाबा, राम रहीम कॉलोनी, एबी रोड, झूमर घाट, श्रीकृष्णा पेरेडाईज कॉलोनी, मां पद्मावती कॉलोनी, राऊ टेलीफोन एक्सटेंशन, प्रिकांको कॉलोनी, सुदामा नगर सेक्टर डी व ई, परस्पर नगर, गोपुर कॉलोनी, सहजीवन नगर, मिश्र नगर, सेटेलाइट टाउनशिप, हैदरी टाउनशिप और शिवालय पार्ट 1 और 2 आदि में कटौती की गई। मेंटेनेंस के चलते सुबह-सुबह हो रही कटौती की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, क्योंकि बच्चों को स्कूल भेजने के साथ अन्य काम करने में काफी दिक्कत हो रही है।
इन कॉलोनियों में होगी कटौती

मेंटेनेंस के चलते दक्षिण शहर संभाग की जिन कॉलोनियों में कल से कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है, उनमें सबसे पहले बंसतपुरी, अमितेष नगर, तेजपुर गड़बड़ी, बिजलपुर एरिया और आसपास का क्षेत्र शामिल है। 30 जून को रेसीडेंसी कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, जिमखाना और आसपास का क्षेत्र, 1 जून को पीटीएस ग्राउंड, क्राइम ब्रांच ऑफिस, 2 जून को छावनी चौराहा, जीपीओ पोस्ट ऑफिस, नेहरू स्टेडियम, 3 जून को यादव नगर, मुक्तिधाम के आसपास, डेली कॉलेज, खाती मोहल्ला, 4 जून को रेसीडेंसी कोठी एरिया, रेडियो कॉलोनी, संवाद नगर, 5 जून को सैफी नगर, माणिक बाग चौराहा, माणिक बाग कॉलोनी, अशोका कॉलोनी और आसपास के एरिया में कटौती की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो