scriptप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बनने की खबर पर शक्ति-प्रदर्शन | Pradesh Congress Committee changes | Patrika News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बनने की खबर पर शक्ति-प्रदर्शन

locationइंदौरPublished: Apr 23, 2018 10:40:35 am

Submitted by:

Uttam Rathore

बाउंसर के कारण करीब नहीं जा सके कई नेता, इंदौर में बोले पार्टी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए किसी का नाम प्रोजेक्ट नहीं करेगी

abc
इंदौर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया यानी अध्यक्ष सांसद कमलनाथ को बनाने की कवायद चल रही है। कल यानी रविवार के उनके इंदौर आने पर समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। बाउंसर भी लगे थे, जिसके कारण कई समर्थक और नेता उनके करीब नहीं जा सके।
भाजपा के बाद अब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ का नाम सबसे आगे है। सांसद ज्योतिरादित्य को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले दिनों इस पर विचार-विमर्श किया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को एक प्रस्ताव भेजा। कांग्रेसियों की मानें तो इसी महीने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदल सकता है, क्योंकि सिंधिया-कमलनाथ की राहुल से इस विषय पर लंबी चर्चा हो चुकी है? नाथ थ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया बनने की खबर के चलते समर्थकों ने उनके इंदौर आने पर शक्ति प्रदर्शन किया। वे समर्थक और पूर्व पार्षद केके यादव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। एयरपोर्ट से विवाह स्थल तक उनका स्वागत किया गया। वजह थी दो-चार दिन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कुर्सी पर उनकी ताजपोशी हो सकती है। जब भी नाथ इंदौर आए, तब एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कांग्रेसियों के धक्के खाने पड़े थे, इसलिए कल बाउंसर तैनात कर दिए गए थे। इस कारण नेता उनके करीब नहीं जा सके। सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, नरेंद्र सलूजा, राजेश चौकसे, अनिल यादव, प्रमोद टंडन व अन्य कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। कांग्रेसी चौपाल पर चर्चा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए किसी का नाम प्रोजेक्ट नहीं करेगी। चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के गुजरात फॉर्मूले पर भी पार्टी में चर्चा जारी है। इस बात की पुष्टी इंदौर आए सांसद कमलनाथ ने भी की। हालांकि नाथ की इंदौर यात्रा के चलते चुनावी मैदान में उतरने वाले कई दावेदार उनके आगे-पीछे घूम रहे थे, लेकिन उन्होंने देखा तक नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो