scriptPravasi Bhartiya Sammelan | मेजबानी में भी इंदौर नंबर वन | Patrika News

मेजबानी में भी इंदौर नंबर वन

locationइंदौरPublished: Jan 08, 2023 06:48:56 pm

गोल्डन थाली में परोसे इंदौरी व्यंजन, मेहमानों को कराई विंटेज कार की सवारी

मेजबानी में भी इंदौर नंबर वन
इंदौर. मेहमानों की जमकर खातिरदारी की परंपरा होम स्टे में दूसरे दिन भी दिखी। मेहमानों के स्वागत से लेकर भोजन और भ्रमण में मेजबानों ने आला दर्जे की व्यवस्था की। मेजबानों के लिए मेहमान भले ही अनजान हों, लेकिन भारतीय दिल उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है। शनिवार को कतर, दोहा, साउथ अफ्रीका और यूक्रेन से मेहमान आए। खातिरदारी में किसी ने विंटेज कार कार की सवारी कराई तो किसी ने गोल्डन थाली में भोजन परोसा।
इंदौर और उज्जैन अद्भुत
लक्ष्मण साउथ अफ्रीका में आइटी प्रोफेशनल हैं। हैदराबाद के मूल निवासी वेनुपुरेड्डी दंपती ने कहा कि हम कई बार भारत के सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन देख चुके हैं। इंदौर क्लीनेस्ट सिटी के नाम से विदेश में भी जानी जाती है। हम साउथ अफ्रीका में यहां के अनुभव शेयर करेंगे और लोगों का यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
फूलों से स्वागत
ब्रिलियंट के पास रहने वाले उद्योगपति शिवनारायण शर्मा के यहां यूक्रेन से विपुल सेठ, पत्नी राशिका सेठ और बेटी कृतिका सेठ के साथ आए हैं। शर्मा परिवार ने स्वागत में रंगोली सजाई, ढोलक बजाए और फूलों की बारिश की। स्वागत से सेठ परिवार अभिभूत हो गया। उन्हें भारतीय भोजन कराया गया। शर्मा परिवार ने कमरों में नया कलर, नए सोफे और गद्दे बनवाए हैं। भोजन के बाद शर्मा परिवार ने महाकाल लोक के दर्शन कराए।
यूक्रेन में तिरंगे का दम
विपुल सेठ यूक्रेन में व्यवसायी हैं। वे कहते हैं कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान हमने भारत की ताकत देखी। युद्ध में फंसे भारतीय तिरंगा लेकर निकलते थे तो उन पर हमले नहीं होते थे। तिरंगा लेकर अन्य देशों के लोग भी सुरक्षित निकल सके। यूक्रेन में भारतीयों को खूब पसंद किया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.