छोटा बांगडदा में रहने वाली कनुप्रिया सत्तन ने कलेक्टर, संभागायुक्त, डीसीपी ट्रैफिक के ऑफिस में आवेदन देकर मॉडिफाई करने की मांग रखी है। कनुप्रिया पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन की बेटी है। उन्हें 8 महीने का गर्भ है। वे खुद का व्यापार करती है और रोज कार से माणिकबाग रोड पर आना जाना पड़ता है। कनुप्रिया का तर्क है, मुझे लगता है कि शहर की सड़क पर कार चलाना और उसमें बैठना भी सुरक्षित नहीं है। यहां लोग अपनी लेन में गाडी नहीं चलाते, लेफ्ट टर्न, राइट टर्न को खाली नहीं छोड़ते, कार चलाते समय अपर लाइट जलाते है जिससे ज्यादा परेशानी होती है। मुझे गाड़ी में चक्र लगाने के साथ ही दो हेलोजन लगाने की भी जरुरत है। युवती का तर्क है कि गाड़ी चलाने मेें बहुत दिक्की आती है, वह काफी धीरे गाड़ी चलाती है जिसके कारण तो कई बार तो लोग $खड़ी गाड़ी से ही टकरा जातेे है। नियम का पालन नहीं करने से यह स्थिति बनती है। कार की लाइट इस तरह से अपर पर चलाते है कि दूसरी कार के चालक को कुछ दिखता ही नहीं है इसलिए हेलोजन लगवाने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। इस तरह का आवेदन देने से आशय है कि लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक हो ताकि किसी को परेशानी न हो।