अभी ट्राॅली से ट्रायल, 5 सितंबर को ट्रैक पर कोच दौड़ते देख सकेंगे आप
इंदौरPublished: Aug 07, 2023 01:30:01 pm
पत्रिका लाइव: सवा चार किमी हिस्से में बिछी पटरी, इलेक्ट्रिफिकेशन की तीसरी पटरी भी साथ, स्टेशन भी बनने की ओर


अभी ट्राॅली से ट्रायल, 5 सितंबर को ट्रैक पर कोच दौड़ते देख सकेंगे आप
प्रमोद मिश्रा इंदौर. आपको जल्द ही मेट्रो ट्रेन के कोच पटरी पर दौड़ते नजर आएंगे। दरअसल, मेट्रो ट्रेन की पटरी डालने का काम तेजी से चल रहा है। गांधी नगर डिपो में पटरी डालने का काम लगभग पूरा हो गया है। ट्रैक पर सवा 4 किमी पटरी बिछाई जा चुकी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन की तीसरी पटरी भी बिछ गई है। अभी इंजीनियर्स की टीम ट्राॅली के जरिए ट्रायल कर आगे बढ़ रही है। इसी माह मेट्रो कोच आ जाएगा। 5 सितंबर को मेट्रो कोच के साथ ट्रायल की तैयारी है। ट्रैक के साथ ही 4 मेट्रो स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। एक स्टेशन का मूल स्वरूप भी दिखने लगा है।