scriptसरकार की दाल कीमतों पर पैनी नजर, राज्यों को जारी किए गए दिशा निर्देश | Preparations for imposition of stock limit on Toovar started | Patrika News

सरकार की दाल कीमतों पर पैनी नजर, राज्यों को जारी किए गए दिशा निर्देश

locationइंदौरPublished: Aug 14, 2022 02:42:17 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

तुवर पर स्टॉक लिमिट लगने की तैयारी शुरू….

toor-dal-gg-5edef9abce1c7.jpg

Toovar dal

इंदौर। केंद्र सरकार ने राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों से कहा है कि व तुवर के स्टॉकिस्टों को अपने स्टॉक का खुलासा अनिवार्य रूप से करने तथा उसका विवरण ऑइनलाइन मॉनिटरिंग पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दे। केन्द्र दलहनों की सकल उपलब्धता तथा कीमतों पर गहरी नजर रख रही है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग द्वारा सभी राज्यों के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के खंड 3 (2) (एच) तथा 3 (2) (आई) के अंतर्गत तुवर के सभी स्टॉकिस्टों द्वारा स्टॉक विवरण का खुलसा करवाने तथा उसकी निगरानी और स्टॉक का सत्यापन करने के लिए कहा गया है।

राज्यों को इस स्टॉक धारक फर्मो को उके पास मौजूद स्टॉक का आंकड़ा साप्ताहिक आधार पर उपभोक्ताओं मामले विभाग के ऑनलाइन मॉनिटरिंग पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश देने के लिए कहा गया है। घटते उत्पादन को देख तुवर बाजारों में तेजी का माहौल बनाया जा रहा है।

भारत और बर्मा में नई फसल आने में लंबा समय शेष है। अगस्त के अंत से अफ्रीकन तुवर पोर्ट पर आने लगेगी परंतु घटती बिजाई और फसल को हुए नुकसान को देख कीमतों में खास तेजी न आ सके इसलिए सरकार तुवर पर नजर लगाए हुए है। कृषि विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार तुवर के प्रमुख राज्य कर्नाटक में बिजाई गत वर्ष की समान अवधि से 82 हजार हे्क्टेयर घटकर 13 लाख हेक्टेयर व महाराष्ट्र में 1.4 लाख हेक्टेयर घटकर 11.42 लाख हेक्टेयर की गई है। तेलंगाना में तुवर बिजाई गत वर्ष की समान अवधि से 1.3 लाख हेक्टेयर घटकर 2.14 लाख हेक्टेयर , उत्तर प्रदेश में मामूली घटकर 3.36 लाख हेक्टेयर और अन्य सभी राज्यों में तुवर की बिजाई घटी है। मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4700, काबुली सूडान 6000, मसूर कनाड़ा 6700, तुवर लेमन 7450, तुवर गजरी 5950, तुवर अरुषा 7450 व उड़द एफएक्यू 7200 रुपए तेज रही।

दाल-दलहनों की थोक कीमतें

दलहन- चना 5000 से 5050, विशाल 4700 से 4925, डंकी चना 4400 से 4550, मसूर 6675 से 6700, तुवर महाराष्ट्र 7700 से 8000, कर्नाटक 7900 से 8100, निमाड़ी 7000 से 7500, मूंग 6500 से 6600, एवरेज 5500 से 6000, उड़द 7400 से 7800, मीडियम 6300 से 6800, गर्मी का उड़द 7000 से 7600 रुपए क्विंटल।

दालें- चना दाल 6200 से 6300, मीडियम 6400 से 6500, बोल्ड 6600 से 6700, मसूर दाल मीडियम 7700 से 7800, बोल्ड 7900 से 8000, तुवर दाल सवा नंबर 9800 से 9900, फूल 10000 से 10400, बेस्ट तुवर दाल 10700 से 11400, मूंग दाल मीडियम 8600 से 8700, बोल्ड 8800 से 8900, मूंग मोगर 8800 से 9000, बोल्ड 9100 से 9200, उड़द दाल मीडियम 9100 से 9200, बोल्ड 9300 से 9400, उड़द मोगर 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10100 रुपए।

काबली चना कंटेनर भाव

काबली चना (40-42) 11800, (42-44) 11600, (44-46) 11200, (58-60) 10100 रुपए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cupc0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो