scriptprivate and govt school do not make database | निजी व सरकारी स्कूलों की मनमानी, नहीं बना रहे बच्चों का डाटाबेस, 400 को नोटिस | Patrika News

निजी व सरकारी स्कूलों की मनमानी, नहीं बना रहे बच्चों का डाटाबेस, 400 को नोटिस

locationइंदौरPublished: Apr 19, 2023 01:41:28 pm

\\ऐसे सामने आई लापरवाही..\\ स्टूडेंट पोर्टल पर सत्यापन के दौरान नहीं मिली जानकारी।

\\अब इस तरह एक्शन का दावा..\\ डाटा बेस नहीं देने पर मान्यता निरस्तगी की अनुशंसा करेंगे।

- कलेक्टर ने नोटिस जारी कर परियोजना समन्वयक को सूचना की ताकीद

निजी व सरकारी स्कूलों की मनमानी, नहीं बना रहे बच्चों का डाटाबेस, 400 को नोटिस
निजी व सरकारी स्कूलों की मनमानी, नहीं बना रहे बच्चों का डाटाबेस, 400 को नोटिस
इंदौर. नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है, लेकिन शासकीय एवं निजी स्कूल सरकार से तय गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। स्टूडेंट पोर्टल पर सत्यापन के दौरान करीब 400 शासकीय एवं निजी स्कूलों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, हर स्कूल को अपने विद्यार्थी की पूरी जानकारी (डाटा बेस) तैयार कर पोर्टल पर लोड करना था, इसका फायदा नए सत्र के दौरान होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में अभिभावकों को भी मिलता, लेकिन स्कूल डाटा बेस बनाने में फेल हो गए।
----------------------------
\\ दो दिन का दिया वक्त, नहीं तो कार्रवाई \\
स्कूलों में विद्यार्थियों की जानकारी ऑनलाइन एक जगह लाने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है। इसमें शासकीय व निजी स्कूल के विद्यार्थी की समग्र जानकारी देना होती है। स्कूलों को बार-बार कहने के बाद भी आनाकानी जारी है। 400 से ज्यादा निजी व सरकारी स्कूलों ने पोर्टल पर जानकारी नहीं दी है। अब कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा है कि दो दिन में डाटा बेस तैयार कर परियोजना समन्वयक को सूचित करें। अन्यथा की इस स्थिति में मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा।
------------------------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.