scriptसरकारी स्कूल में ‘दिवाली मिलन’, परिसर में बनी रसोई, सडक़ तक बांधा टेंट | private programme in government school, complaint to police | Patrika News

सरकारी स्कूल में ‘दिवाली मिलन’, परिसर में बनी रसोई, सडक़ तक बांधा टेंट

locationइंदौरPublished: Nov 18, 2019 08:06:17 pm

शिक्षा विभाग के अफसरों ने थाने में की शिकायत

सरकारी स्कूल में ‘दिवाली मिलन’, परिसर में बनी रसोई, सडक़ तक बांधा टेंट

सरकारी स्कूल में ‘दिवाली मिलन’, परिसर में बनी रसोई, सडक़ तक बांधा टेंट

इंदौर. शिक्षा विभाग के सख्त आदेश के बावजूद एक सरकारी स्कूल में रविवार सुबह सुबह निजी कार्यक्रम के लिए मजमा लगा। स्कूल परिसर को रसोई कक्ष बना दिया गया, वहीं सडक़ पर पूरा आयोजन हुआ। इसी दौरान शिक्षा विभाग को आयोजन की शिकायत हो गई। दोपहर में विभाग की ओर से रावजी बाजार थाने में शिकायत भी की गई।
रविवार को श्री मुराई (मौर्य) समाज क्षेत्र क्रमांक 8 जूनी इंदौर ने रजत जयंती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ी अड्डा में स्नेह सम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था। सुबह से ही स्कूल परिसर में फर्श, कनात आदि लगाकर रसोई तैयार की जा रही थी। यहीं पर समाज के पदाधिकारियों ने बैठक व्यवस्था भी बनाई थी। स्कूल गेट के ठीक बाहर सडक़ को बाधित कर मंच लगाया गया था। इस मामले में न्यूज टुडे को शिकायत मिलने के बाद मौका मुआयना किया गया तो शिकायत सही निकली। स्कूल परिसर के कमरे तो बंद थे, लेकिन परिसर में खाना बनाया जा रहा था। यहां टेंट का सामान भी रखा गया था। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्कूल प्राचार्य को मौके पर भेज दिया था। स्कूल परिसर के अंदर और सडक़ पर आयोजन हो रहा था, जिसकी सूचना रावजी बाजार थाने में दे दी गई थी।
सरकारी स्कूल में ‘दिवाली मिलन’, परिसर में बनी रसोई, सडक़ तक बांधा टेंट
पुलिस में की शिकायत

जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद डीईओ मकवानी ने स्कूल प्राचार्य विनय देशपांडे को मौके पर भेजा। दोपहर में पूरे मामले की शिकायत रावजी बाजार थाने में लिखित आवेदन के साथ की गई। इस संंबंध में कार्यक्रम आयोजन राजेश हार्डिया से बात करना चाही, लेकिन उनका नंबर बंद मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो