scriptलोकसभा स्पीकर के घर पहुंची महिलाएं, पांव पकड़कर बोली ताई शराब दुकान हटवाओ, कोई नहीं सुन रहा हमारी | protest against licquer shop | Patrika News

लोकसभा स्पीकर के घर पहुंची महिलाएं, पांव पकड़कर बोली ताई शराब दुकान हटवाओ, कोई नहीं सुन रहा हमारी

locationइंदौरPublished: May 18, 2018 02:19:49 pm

लोकसभा स्पीकर के घर पहुंची महिलाएं, पांव पकड़कर बोली ताई शराब दुकान हटवाओ, कोई नहीं सुन रहा हमारी

protest against licquer shop

लोकसभा स्पीकर के घर पहुंची महिलाएं, पांव पकड़कर बोली ताई शराब दुकान हटवाओ, कोई नहीं सुन रहा हमारी

इंदौर. शहर में शराब दुकानों के विरोध में रहवासी सड़कों पर उतरे हुए हैं। गुरुवार को एमआर ९ चौराहा स्थित देशी और विदेशी शराब दुकानों को हटाए जाने की मांग लेकर बड़ी संख्या में कृष्णबाग कॉलोनी के रहवासी व महिलाएं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मनीषपुरी स्थित निवास पर पहुंचीं। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद थे।
विरोध कर रही महिलाओं ने महाजन और सिंह को शराब दुकान से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए तत्काल हटाए जाने की मांग रखी। दोनों ने कलेक्टर और आबकारी अधिकारियों से चर्चा कर उचित समाधन निकाले जाने का आश्वासन दिया।
शराब दुकानों को लेकर रहवासियों के साथ विरोध में स्थानीय पार्षद और विधायक महेंद्र हार्डिया भी मैदान में हैं। विधायक रहवासियों के साथ कलेक्टर निशांत वरवडे से भी मिल चुके है। हालांकि कलेक्टर ने दुकान शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ये अब तक यथावत हैं।
आइडीए से मांगी कथा की अनुमति
रहवासी विरोध का नया रास्ता अपना रहे है। वे दुकानों के सामने 21 से 30 मई तक भागवत कथा आयोजित करने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए आईडीए से भी अनुमति मांगी गई है। उनका कहना है, वे आइडीए को जमीन का शुल्क भी जमा करने को तैयार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो