कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार सुबह पालिका प्लाजा स्थित ऑफिस पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बाहर रोक दिया। बैरिकेङ्क्षडग की गई थी। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में दो थानों का बल तैनात था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, भाजपा कार्यालय की तरह ईडी काम कर रहा है। भाजपा कार्यालय बताते हुए बैनर लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें लहराया। बैरिकेड के ऊपर चढक़र अंदर जाने के प्रयास में पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। बाहर प्रदर्शन चल रहा था और कार्यकर्ता निखिल वर्मा पीछे से ऑफिस पहुंच गया।
हंगामे के बीच स्प्रे लेकर पहुंच गया निखिल ने स्प्रे से ईडी के बोर्ड पर कालिख पोत दी। एडिशनल डीसीपी रघुवंशी व टीआइ कमलेश शर्मा की टीम ने उसे पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी। जमकर पीटने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। धारा 151 के तहत जेल भेज दिया। प्रदर्शन में शामिल युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष रमीज खान, अंकित दुबे, शहनवाज मंसूरी, नमन छाबड़ा आदि ने शाम को पुलिस कमिश्नर व अधिकारियों से मिलकर गिरफ्तारी का विरोध किया।
इन पर भी केस दर्ज एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक सेंट्रल कोतवानी पुलिस ने युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान व दो अन्य साथियों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया। इधर, अश्विन जोशी, रमीज खान आदि नेे एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया से मिलकर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, केके शर्मा आदि ने भी कार्यकर्ता को पीटने का विरोध किया है।