कुछ दिनों पहले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने देपालपुर के चौबीस अवतार मंदिर में शिव महापुराण कथा की थी, जिसमें लाखों लोग श्रवण को पहुंचे थे। शिवरात्रि पर सीहोर में लगे चक्काजाम की घटना को देखते हुए इंदौर के जिला प्रशासन ने पहले ही व्यवस्था चाकचौबंद कर दी थी। कथा में शिवजी के 11 रूद्र अवतार मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया था। प्रत्येक के निर्माण में 21 लाख का खर्चा आ रहा था, लेकिन श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर समर्पण किया। 21 मंदिरों की राशि जमा हो गई, जिसमें अब 24 विष्णु अवतार, 11 शिव के रूद्र अवतारों के साथ नौ माताओं के अलावा भैरव मंदिर भी बनाया जाएगा। देखा जाए तो एक तरह से मंदिर कैंपस भी कहा जा सकता है।
इसके साथ शासन भी अब मंदिर को सौगात देने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने जिला प्रशासन से देपालपुर के सर्वे नंबर 515/4 की 2.023 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। जिला नजूल समिति ने वर्ष 2021 में ही उसका प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया था, जो संभागीय स्तर की कमेटी में पहुंचा था। हाल ही में संभागीय समिति की बैठक में जमीन के आवंटन पर भी मुहर लग गई है। प्रस्ताव राज्य नजूल समिति को भेज दिया गया है ताकि वह मंजूरी पर मुहर लगा दे। जैसे ही वहां से स्वीकृति आती है, जमीन का आवंटन सार्वभौम हिंदू धर्म श्री चौबीस अवतार मंदिर देपालपुर को कर दिया जाएगा।