आज एक प्रतिनिधि मंडल आरटीओ कार्यालय पहुंचकर परिवहन अधिकारी से मिलकर किराया वृद्धि का प्रस्ताव रखेगा। स्कूल, कोङ्क्षचग के लिए चलने वाले ऑटो रिक्शा में भी प्रति छात्र 100 से 100 रुपए बढ़ाए जाएंगे। यदि परिवहन विभाग ने मांगें नहीं मानी तो हड़ताल तक की जाएगी। महासंघ के राजेश बिडक़र ने बताया कि सीएनजी सहित अन्य सभी वस्तुओं की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। बढ़ती कीमतों के चलते वर्तमान किराए में ऑटो रिक्शा चलाना मुश्किल हो रहा है। वस्तुओं की कीमत के साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी, परिवहन विभाग की पेनल्टी व दंड की राशि में इजाफा हो गया है। इसी के चलते महासंघ ने एक बैठकर कर निर्णय लिया है कि किराए में वृद्धि की जाए। उन्होंने बताया कि आज इसी मांग को लेकर महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल आरटीओ अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें मांग की जाएगी कि पहले किमी का मीटर किराया 20 रुपए एवं दूसरे किमी का मीटर किराया 17 रुपए किया जाए। इसी के साथ स्कूल एवं कोङ्क्षचग क्लास में बच्चों को छोडऩे में लगे ऑटो रिक्शा का किराया प्रति छात्र 100 से 200 रुपए बढ़ा दिया जाए।