scriptनेफेड की बिक्री कमजोर रहने से दलहनों में तेजी | Pulses gain due to weak sales of Nafed | Patrika News
इंदौर

नेफेड की बिक्री कमजोर रहने से दलहनों में तेजी

15 दिन बाद कर्नाटक में नई तुवर की आवक

इंदौरDec 04, 2019 / 04:52 pm

विशाल मात

नेफेड की बिक्री कमजोर रहने से दलहनों में तेजी

नेफेड की बिक्री कमजोर रहने से दलहनों में तेजी

इंदौर. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) द्वारा बिक्री कमजोर किए जाने से दलहनों की कीमतों में तेजी आई है। मंडी में चना 4400, उड़द 8000 व मूंग 7000 रुपए क्विंटल बिकी।
नेफेड द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार 28 नवंबर तक सरकारी गोदामों में मूंग की मात्रा 150540, उड़द की 199787, तुवर की 1976, चना की 1640540 और मसूर की 33252 यानी कुल 2026097 टन दलहन का स्टॉक बचा है। मूंग स्टॉक के अंाकड़े देखें तो सबसे अधिक मूंग राजस्थान में 1.145 लाख टन, तेलंगाना में 8901, आंध्र प्रदेश में 6224 व कर्नाटक में 5645 टन है। बची शेष राशि अन्य राज्यों में।
नेफेड के पास मूंग का इतना बड़ा स्टॉक नहीं कि यह बाजारों को प्रभावित करे हां अगर नेफेड मूंग की बिक्री निचले भावों पर करे तो बात कुछ और होगी। 15 दिन बाद कर्नाटक में नई तुवर की आवक शुरू होगी। जनवरी तक महाराष्ट्र की नई फसल बाजारों में आने लगेगी। नई फसल की पोजीशन सामान्य है। आवक के दौरान तुवर बाजारों में उठा-पटक हो सकती है साथ ही म्यांमार में भी तुवर की नई फसल आनी शुरू होगी अगर सरकार ने आयात नियमों में ढील बरती तो म्यांमार से तुवर का आयात बढ़ सकता है।
दाले: चना दाल 5२५0 से 5३५0, मीडियम 5४५0 से 5५५0, बोल्ड 5६५0 से 5७५0, मसूर दाल मीडियम 5३०० से 5४००, बोल्ड 5५५0 से 5६०0, तुवर दाल सवा नंबर ७०५0 से 7१५0, फूल 7४५0 से ७९५0, बेस्ट तुवर दाल ८१५0 से 8४५०, मूंग दाल मीडियम ७९०0 से ८००0, बोल्ड ८१०0 से ८२०0, मूंग मोगर 8४०0 से ८५०0, बोल्ड 8६०० से 8७०0, उड़द दाल मीडियम ८४00 से 8५00, बोल्ड 8७00 से ८८00, उड़द मोगर १०१00 से १०२00, बोल्ड १0३00 से १0५00 रुपए।
दलहन : चना कांटा 4३७५ से ४४००, विशाल चना ४३००, देशी ४३००, डॉलर चना 5५0० से 5८०0, मसूर 4३५०, काला मसरा ४४००, मीडियम 4०५० से ४१००, मूंग 6700 से ७०00, मीडियम ५८०0 से 6२00, तुवर निमाड़ी ५००0 से ५५०0, महाराष्ट्र सफेद ५४00 से 5५०0, उड़द बेस्ट ७८०0 से ८०00, मीडियम ५५00 से ६०0०, रुपए क्विंटल।

Home / Indore / नेफेड की बिक्री कमजोर रहने से दलहनों में तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो