scriptदालों की कीमतों में उछाल | Pulses price bounce | Patrika News

दालों की कीमतों में उछाल

locationइंदौरPublished: May 17, 2019 05:25:10 pm

दाल का उत्पादन कम

indore

दालों की कीमतों में उछाल

इंदौर . दालों की कीमतों में एक बार फिर से उछाल आने लगा है। लिहाल चुनाव नतीजों के आने से पहले ही खुदरा बाजार में इनकी कीमत फिर से 2009 के स्तर पर पहुंच गई हैं। जानकारों का कहना है कि अगर दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो फिर आम आदमी की थाली से दाल गायब हो जाएगी। देश भर में सबसे ज्यादा मांग तुवर की दाल की होती है। फिलहाल तुवर दाल के दाम सबसे ज्यादा चढ़ गए हैं। खुदरा बाजार में तुवर की दाल 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
दाल का उत्पादन कम
पिछले वित्त वर्ष में तुवर की दाल का उत्पादन काफी कम हुआ था। इसमें 30.35 फीसदी की कमी बताई जा रही है। वहीं उड़द दाल के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 15.20 फीसदी की गिरावट है। तुवर एवं उड़द में तेजी के रुख से चना दाल में भी मजबूती शुरू हो गई है। थोक मंडी में तुवर सफेद 6150 रुपए प्रति क्विंटल भाव पहुंच गए है। वहीं इसकी दाल 9300 रुपए क्विंटल बोली जा रही है। चना दाल की थोक कीमत 5700 रुपये प्रति क्विंटल है। पिछले दो माह के दौरान दालों के थोक भाव में 800 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आई है।
किसानों का राहत
दाल के थोक दाम में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि ढाई साल के बाद पहली बार तुवर के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के स्तर को पार किया है। तुवर का एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल है। भारत के अलावा कुछ अफ्रीकी देशों और म्यांमार में तुवर दाल का उत्पादन होता है। अफ्रीकी देशों में भी इसके उत्पादन में कमी आई है। वहीं वर्ष 2015 के बाद तुवर के भाव में नरमी का रुख जारी रहने की वजह से पिछले साल किसानों ने भी तुवर की बुवाई कम की। यही वजह है पिछले एक माह में तुवर दाल के दाम में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई है।
दालों के थोक भाव

दालें : चना दाल 5600 से 5700, मीडियम 5800 से 5900, बोल्ड 6000 से 6100, मसूर दाल मीडियम 5300 से 5400, बोल्ड 5500 से 5600, तुवर दाल सवा नंबर 7550 से 7650, फूल 7850 से 8650, बेस्ट तुवर दाल 8850 से 9300, मूंग दाल मीडियम 7600 से 7750, बोल्ड 7850 से 7950, मूंग मोगर 8060 से 8150, बोल्ड 8250 से 8350, उड़द दाल मीडियम 5600 से 5700, बोल्ड 5800 से 5900, उड़द मोगर 6800 से 6900, बोल्ड 7000 से 7100 रुपए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो