scriptपीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा बोले भाजपा नेता दोमुंहे सांप है | pwd minister says BJP leader is a twilight snake | Patrika News

पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा बोले भाजपा नेता दोमुंहे सांप है

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2019 08:16:32 pm

मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के साथ ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बयान दिया है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा बोले भाजपा नेता दोमुंहे सांप है

पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा बोले भाजपा नेता दोमुंहे सांप है

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का कहना है कि आईएएस असोसिएशन की अध्यक्ष गौरी सिंह ने प्रमुख सचिव रहे विवेक अग्रवाल को लेकर मुख्य सचिव को जो पत्र लिखा है उसके पीछे की कहानी कुछ और है। ये आईएएस ओर आईपीएस के बीच का झगड़ा है। इसमें सरकार का कोई रोल नही है। वर्मा का कहना है कि भाजपाइयों से बड़ा दो मुहा नेता कोई नहीं हो सकता है, गोपाल भार्गव ने झाबुआ में जो बयान दिया था, इंदौर आकर उस बयान से पलट गए| वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेग्निफिसेंट एमपी के आयोजन पर सवालिया निशान लगाने के मामले पर सज्जन वर्मा जमकर बरसे| उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक कई समिट करवा चुके हैं, चौहान बिजनेसमैन के सामने हाथ जोड़कर खड़े होते थे, कहते थे कि भले ही निवेश ना करें, पर समिट में आकर मेरी इज्जत बचा ले| वही मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक फोन पर ना सिर्फ बिजनेसमैन चलकर आए हैं बल्कि रिजल्ट ओरिएंटेड मेग्निफिसेंट आयोजन का सार्थक परिणाम भी जल्दी सबके सामने आएगा | वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कटाक्ष करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि जो खुद जनता की नजरों से गिर चुके हैं और मध्य प्रदेश से बाहर का रास्ता देखने को मजबूर हो चुके थे, वह सरकार क्या गिराएंगे| उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पुरुष जन्म मिलने के बावजूद पुरुषार्थ करने के बजाए साड़ी पहनकर महिला का स्वांग रचा कर कैलाश विजयवर्गीय राजनीति कर रहे हैं|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो