script‘मिजाज ए हिंदुस्तान कितना आला है बुर्के में खाला और गोद में नंदलाला है’ | rahat indori's tweet - Khala in burqa and Nandalala in lap | Patrika News

‘मिजाज ए हिंदुस्तान कितना आला है बुर्के में खाला और गोद में नंदलाला है’

locationइंदौरPublished: Aug 25, 2019 11:36:31 am

जन्माष्टमी पर राहत इंदौरी का ट्वीट बना सौहार्द का मंच, राधा बनी पोती मीरा के फोटो किए साझा

‘मिजाज ए हिंदुस्तान कितना आला है बुर्के में खाला और गोद में नंदलाला है’

‘मिजाज ए हिंदुस्तान कितना आला है बुर्के में खाला और गोद में नंदलाला है’

राहत के ट्वीट के बाद कबीर ने शेर किया ट्वीट

इंदौर. नामचीन शायर राहत इंदौरी ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। शनिवार को उन्होंने राधा के रूप में पोती मीरा की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- ये हमारी पोती है, मीरा इनका नाम है। कल स्कूल में राधा बन कर गई थी।
यह ट्वीट मजहबी दीवारों के बीच राहत की खिडक़ी खोलने वाला साबित हुआ। कुछ ही देर में ट्वीट को 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 2200 ने रीट्वीट किया। एक हजार से ज्यादा लोगों ने बात रखी। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें भी शेयर की। कुछ ने यह शेर साझा किया… ‘मिजाज ए हिंदुस्तान कितना आला है, बुर्के में खाला और गोद में नंदलाला है।’राहत इंदौरी के दो बेटे सतलज और फैजल हैं। मीरा बड़े बेटे फैजल की बेटी है व केजी सेकेंड में पढ़ती है। सतलज ने कहा, अगली पीढ़ी को भी सौहार्द की सीख दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो