scriptअचार फैक्ट्री पर छापा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई | raid on pickle factory, social distancing and not applying mask | Patrika News

अचार फैक्ट्री पर छापा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई

locationइंदौरPublished: Jun 17, 2020 09:42:58 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

फैक्टरी मालिक पर 30 हजार रुपए का अर्थ दंड

factory_chaapa.png
इंदौरः शहर में कोरोना को लेकर अब नगर निगम कोई कोताही बरतना नहीं चाहता, अनलॉक 1 के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ऑचक निरीक्षण कर कोरोना से बचने के सभी मापदंडो पालन हो पा रहा है इसकी जांच कर रही है। निगम की टीम ने शहर के जोन 19 में पीपीके प्रायवेट लिमिटेड अचार फैक्टरी पर छापा मारकर कार्रवाई की। यहां 150 लेबर काम कर रही थी। जो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी और ना ही किसी ने मास्क लगाया था। जोनल अफसर वैभव देवलासे ने फैक्टरी मालिक प्रदीप करनानी के खिलाफ कर्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया। साथ ही हिदायत दी कि कामगारों से नियमों तहत ही काम करायें।
https://youtu.be/gQspAe37pik
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो