इंदौर

अचार फैक्ट्री पर छापा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई

फैक्टरी मालिक पर 30 हजार रुपए का अर्थ दंड

इंदौरJun 17, 2020 / 09:42 am

Hitendra Sharma

इंदौरः शहर में कोरोना को लेकर अब नगर निगम कोई कोताही बरतना नहीं चाहता, अनलॉक 1 के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ऑचक निरीक्षण कर कोरोना से बचने के सभी मापदंडो पालन हो पा रहा है इसकी जांच कर रही है। निगम की टीम ने शहर के जोन 19 में पीपीके प्रायवेट लिमिटेड अचार फैक्टरी पर छापा मारकर कार्रवाई की। यहां 150 लेबर काम कर रही थी। जो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी और ना ही किसी ने मास्क लगाया था। जोनल अफसर वैभव देवलासे ने फैक्टरी मालिक प्रदीप करनानी के खिलाफ कर्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया। साथ ही हिदायत दी कि कामगारों से नियमों तहत ही काम करायें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.