रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज -महू में 1 जून से 30 जून तक व गाड़ी संख्या 14115 महू- प्रयागराज में 2 जून से 1 जुलाई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 20 917 इंदौर- पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 7 व 14 जून को, गाड़ी संख्या 20 918 पूरी -इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 9 व 16 जून को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 19343 इंदौर -भंडारकुंड एक्सप्रेस में 1 जून से 30 जून व गाड़ी संख्या 19344 ङ्क्षछदवाड़ा -इंदौर एक्सप्रेस में 2 जून से 1 जुलाई तक एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर- इंदौर एक्सप्रेस में 1 जून से व गाड़ी संख्या 14802 इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस में 4 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 12465 जोधपुर- इंदौर एक्सप्रेस में 2 जून से व गाड़ी संख्या 12466 इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस 3 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
इंदौर-महू डेमू का समय बदला
गाड़ी संख्या 09542 इंदौर- डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल ट्रेन के आगमन- प्रस्थान के समय में 30 मई से परिवर्तन हो चुका है। यह गाड़ी इंदौर से 11.45 पर चलने लगी है। सैफी नगर 11.49 लोकमान्य नगर 11.53 राजेंद्र नगर 12.00 राउ 12.09 हरनिया खेड़ी 12.20 और महू 12. 35 पर पहुंचेगी। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर (डीएडीएन) स्टेशन पर तैयार तीसरी पिट लाइन पर हाई प्रेशर जेट कोच वॉङ्क्षशग प्लांट तैयार होगा। इसके लिए आज रतलाम मंडल के रेल प्रबंधक (यांत्रिक ) ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
गाड़ी संख्या 09542 इंदौर- डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल ट्रेन के आगमन- प्रस्थान के समय में 30 मई से परिवर्तन हो चुका है। यह गाड़ी इंदौर से 11.45 पर चलने लगी है। सैफी नगर 11.49 लोकमान्य नगर 11.53 राजेंद्र नगर 12.00 राउ 12.09 हरनिया खेड़ी 12.20 और महू 12. 35 पर पहुंचेगी। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर (डीएडीएन) स्टेशन पर तैयार तीसरी पिट लाइन पर हाई प्रेशर जेट कोच वॉङ्क्षशग प्लांट तैयार होगा। इसके लिए आज रतलाम मंडल के रेल प्रबंधक (यांत्रिक ) ने टेंडर जारी कर दिए हैं।