मृतक कर्मचारी का नाम निखिलेश पिता गोपाल निवासी महू है। आज तडक़े मृत अवस्था में उन्हें बड़े अस्पताल लाया गया।उनके पिता का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कंरट लगा है। वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उनके साथियों ने बताया कि वह वार्षिक मेंटेनेंस कर रहे थे। इस दौरान लाइन को बंद करने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद लाइन को चेक किया गया और काम खत्म होने के बाद एक बार फिर से लाइन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई। लाइन के कंरट को खत्म करने के लिए डिस्चार्ज रॉड लगाई जाती है। निखिलेश उसे रॉड को हटाने के लिए गए थे। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गए। अभी करंट लगने की संभावना न बराबर है, क्योंकि डिस्चार्ज रॉड से सारा करंट जमीन पर उतर जाता है। इसके बाद ही काम किया जाता है। निखिलेश के गिरने पर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि मौत का कारण गिरना या फिर उन्हें करंट लग गया था।