scriptचार साल की परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी, अब रेलवे के नियम ने तोड़ा जॉब का सपना | railway job exam update | Patrika News
इंदौर

चार साल की परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी, अब रेलवे के नियम ने तोड़ा जॉब का सपना

रेलवे के एक नियम से हजारों युवाओं की आस टूटी, चार वर्ष बाद रेलवे ने निकाली ग्रुप डी के खाली पदों पर भर्तियां

इंदौरFeb 17, 2018 / 11:34 am

Lokendra Chouhan

student
संजय रजक . इंदौर. चार वर्ष बाद भारतीय रेल ने ग्रुप डी और सी के हजारों खाली पदों के लिए भर्तियां शुरू की हैं। वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा खुश होने के बजाय निराश हो गए, क्योंकि रेलवे ने ऐन वक्त पर भर्ती के नियम ही बदल दिए।
हाल ही में रेलवे ने अपने खाली पद भरने की घोषणा की है। इसके साथ नए नियम भी लागू कर दिए। ग्रुप डी के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं शैक्षणिक योग्यता में 10 वीं और आईटीआई की डिग्री भी मांगी गई है, जबकि इससे पहले आयु सीमा 33 वर्ष और योग्यता 10वीं पास ही होती थी। इसी तरह ग्रुप सी में लोको पायलेट के लिए पहले आयु सीमा 30 वर्ष थी, जो अब 28 वर्ष कर दी गई है। इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थानों का कहना है कि एनवक्त पर एज कम कर दी गई है, जो कि गलत है।
चार साल से बंद थी भर्ती
वर्ष 2014 में ग्रप डी की परीक्षाएं हुई थीं। इसके बाद प्रतिबंध लग गया था। अब इस वर्ष हो रही है। नियम बदलने से शहर के परीक्षा देने वाले 25 हजार से ज्यादा युवाओं में से 10 हजार से ज्यादा आयु सीमा से बाहर हो गए हैं। इसी तरह लोको पायलेट के लिए 5 हजार से अधिक युवा बाहर हो गए हंै।
2012 से परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। ऐनवक्त पर ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा को दो साल घटा दिया गया। रिजर्वेशन के कारण 5 साल की छूट मिल रही है, इसलिए परीक्षा में शामिल हो पा रहा हूं।
-रघुनाथ पारधी, घनश्याम नगर
लोको पायलेट की परीक्षा के लिए तीन साल से तैयारी कर रहा हूं, लेकिन नए नियम के अनुसार मैं ओवर एज हो गया हूं। अब मजबूरी में ग्रुप डी में फॉर्म भरने की तैयारी कर रहा हूं।
-सुमित यादव, सुखलिया

Hindi News / Indore / चार साल की परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी, अब रेलवे के नियम ने तोड़ा जॉब का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो