16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन
इंदौरPublished: Nov 08, 2023 11:34:03 am
पुरी, गंगासागर और काशी की कराएगी यात्रा


16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन
इंदौर । देखों अपना देश की परिकल्पना पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालवन किया जा रहा है। इंदौर से दिसंबर को एक ट्रेन रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से होते हुए पुरी और फिर काशी होते हुए दिसंबर के अंत में वापस इंदौर आ जाएगी।