scriptRailway news | 16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन | Patrika News

16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

locationइंदौरPublished: Nov 08, 2023 11:34:03 am

Submitted by:

Anil Phanse

पुरी, गंगासागर और काशी की कराएगी यात्रा

16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन
16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन
इंदौर । देखों अपना देश की परिकल्पना पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालवन किया जा रहा है। इंदौर से दिसंबर को एक ट्रेन रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से होते हुए पुरी और फिर काशी होते हुए दिसंबर के अंत में वापस इंदौर आ जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.