scriptरेलवे बनाएगा नर्मदा नदी पर ब्रिज | Railway will build a bridge over Narmada river | Patrika News
इंदौर

रेलवे बनाएगा नर्मदा नदी पर ब्रिज

रतलाम-अकोला ब्राडगेज प्रोजेक्ट के महू-सनावद सेक्शन को बड़ी लाइन में तब्दील करने के लिए बजट में इस बार 888 करोड़ रुपए जारी हुए है। अब इस सेक्शन में काम भी शुरू होने जा रहा है। शुरूआत नर्मदा नदी पर रेलव ब्रिज और सनावद-मुख्तारा बलवाड़ा सेक्शन से हो रही है।

इंदौरMar 09, 2022 / 12:07 pm

Sanjay Rajak

रेलवे बनाएगा नर्मदा नदी पर ब्रिज

रेलवे बनाएगा नर्मदा नदी पर ब्रिज

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

रतलाम-अकोला ब्राडगेज प्रोजेक्ट के महू-सनावद सेक्शन को बड़ी लाइन में तब्दील करने के लिए बजट में इस बार 888 करोड़ रुपए जारी हुए है। इस सेक्शन को लेकर रतलाम मंडल गंभीर है। इसी के चलते मंगलवार को डीआरएम अपने दल के साथ महू रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से सलून से महू-ओंमकारेश्वर रोड स्टेशन सेक्शन का विंडो इंस्पेक्शन किया। अफसरों की माने तो मुख्तारा बलवाड़ा सेक्शन में मार्च में ही टेंडर कॉल कर दिए जाएंगे। वहीं मुख्तारा बलवाड़़ा-महू के बीच सिंतबर तक काम शुरू हो जाएगा। इधर महू स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम अव्यवस्थाओं को लेकर खासे नाराज रहे।
सेक्शन के निरीक्षण के पहले डीआरएम विनीत गुप्ता ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म की फर्सिया टूटी होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद रिजर्वेशन रेस्ट रूम गए, यहां ताला लगा हुआ था। इसे खोलने के कहा गया। इसके बाद पॉवर के स्टोर रूम गए। यहां अटाला भरा हुआ था और दिवार पर सीलन थी। जिसको लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य उमंग ङ्क्षसह से कहा कि यह कब ठीक होगा, जिस पर कहा गया कि वर्क आर्डर भेज दिया है। इस पर कहा कि उपर जाकर देखा कि लिकेज कहां से कैसे ठीक होगा, या फिर सिर्फ वर्क आर्डर बनाकर भेजा दिया। इसके बाद इंजीनियर ने कुछ नहीं कहा और डीआरएम आगे निकल गए।
नर्मदा नदी पर ब्रिज का काम होगा शुरू

डीआरएम गुप्ता ने बताया कि मुख्तारा बलवाड़ा-सनावद सेक्शन के बीच इसी माह टेंडर जारी किए जाएंगे। ताकि अप्रैल-मई से काम शुरू हो जाए। इसके साथ ही मोटक्का में नर्मदा नदी पर बनने वाले ब्रिज का टेंडर मई माह में निकाला जाएगा। इस ब्रिज को 18 माह में पूरा करना होगा। घाट में जून माह में सर्वे पूरा हो जाएगा। जिसमें 12 टनल और छोटे-बड़े दर्जनभर से अधिक ब्रिज बनेंगे। मंत्रालय से सर्वे रिपोर्ट ओके आने पर सिंतबर माह में टेंडर आदि निकाल काम शुरू हो जाएगा। यह पूरा काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Indore / रेलवे बनाएगा नर्मदा नदी पर ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो