15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

EXCLUSIVE: हत्या से पहले ऐसा दिख रहा था राजा रघुवंशी, तस्वीरें हुई वायरल! यहां देखें…

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग से सामने आई एक एक्सक्लूसिव तस्वीर ने मर्डर केस में नई हलचल मचा दी है। फोटो में राजा मोबाइल चलाते दिख रहे हैं और चेहरे पर कोई डर नहीं। (Sonam Raghuwanshi)

इंदौर

Akash Dewani

Jun 12, 2025

aja Raghuwanshi Murder Case Sonam Raghuwanshi (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया एक्स ट्विटर)
aja Raghuwanshi Murder Case Sonam Raghuwanshi (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया एक्स ट्विटर)

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पहली बार उनकी शिलॉन्ग वाली एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है, जो उनके अंतिम दिनों की अहम कड़ी बन सकती है। वायरल हो रही इस फोटो में राजा एक कमरे में आराम से बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। उनके हावभाव से कोई तनाव या खतरे का आभास नहीं होता। (Sonam Raghuvanshi)

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर राजा के गायब होने से कुछ घंटे पहले की है, जब वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग के पूर्वी खासी हिल्स की खाई पहुंचे थे। बताया जा रहा है ये वही जगह है जहां से थोड़ी दूर में राजा रघुवंशी का शव मिला था। तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस भी इसकी टाइमिंग और लोकेशन को लेकर जांच कर रही है। इसके आलावा राजा की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कामाख्या देवी मंदिर के सामने खड़ा है। ये दोनों तस्वीरें सोनम रघुवंशी ने खींची थी नीचे देखे दोनों तस्वीरें …..

पांचों आरोपियों की CCTV पर 24 घंटे निगरानी

इस केस में सोनम, उसका प्रेमी राज और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर शिलॉन्ग के सदर थाने में रखा गया है। सभी आरोपी पूरी रात बेचैनी में रहे कभी लेटते, कभी उठते। पुलिस ने मेस का खाना देने से इनकार कर दिया है और बाहर से भोजन मंगवाया जा रहा है। लॉकअप में हाई अलर्ट है और हर कोने पर CCTV कैमरे लगे हैं। थाना परिसर के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है। सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।(Sonam Raghuvanshi)

यह भी पढ़े- Big Update: शारीरिक संबंध बनाने से पहले सोनम ने राजा के सामने रखी थी ये 'शर्त'

सोनम के साथ कामख्या मंदिर गया था राजा

21 मई को राजा और सोनम असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर गए थे। वहीं से लौटते वक्त दोनों शिलॉन्ग पहुंचे थे। राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम ने उसे साजिश के तहत मंदिर ले जाकर नरबलि की योजना बनाई थी। पुलिस के पास खून से सने कपड़े, होटल से बरामद सोनम का मंगलसूत्र और एक पैर की अंगूठी जैसे अहम सबूत हैं। एक गाइड ने भी आरोपियों को एकसाथ देखा था।