scriptRaksha Bandhan : राखी पर बहन-भाई को भेजने के लिए ये हैं शानदार MESSAGES | Raksha Bandhan latest messages for brother and sister | Patrika News

Raksha Bandhan : राखी पर बहन-भाई को भेजने के लिए ये हैं शानदार MESSAGES

locationइंदौरPublished: Aug 14, 2019 03:47:39 pm

सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के जमाने में भाई-बहन के प्यार को बयां करते मैसेज

indore

Raksha Bandhan : राखी पर बहन-भाई को भेजने के लिए ये हैं शानदार MESSAGES

इंदौर. श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का जमाना है। ऐसे में भाई-बहन के प्यार को दिखाते हुए कई मैसेज वायरल होते हैं। आज हम आपको कुछ मैसेजेस बता रहे हैं जिसे आप अपनी बहन या भाई को फॉरवर्ड कर संबंधों को नई ऊंचाई दे सकते हैं।
must read : Raksha Bandhan : राखी पर बहन-भाई को भेजने के लिए ये हैं शानदार MESSAGES

1) चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश का फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
2) रिश्तो की धूम में हैं
यह सबसे अनोखा संबंध
भाई बहन के रिश्ते को
जो बनाए अनूठा बंधन,
हैं वो निराला
त्योहार रक्षाबंधन।

must read : raksha bandhan sister gifts – रक्षाबंधन पर अपनी बहन को भूलकर नहीं दे ये गिफ्ट
3) सावन के महीने में राखी का त्योहार आता हैं,
परिवार के लिए जो ढेरों खुशियां लाता है,
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

4) रक्षा का यह वचन
हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहन
तो दौड़ कर चले आना है।
must read : Raksha Bandhan 2019 – रक्षाबंधन के दिन करें ये खास टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी

5) आया राखी का त्योहार,
छायी खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार।
6) बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हजार

must read : Raksha Bandhan : रक्षा सूत्र बांधने का ये है सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, राखी बांधते समय बहनें बोलें ये मंत्र
7) आया है, एक त्योहार,
जिसमें होता है, भाई और बहन का प्यार,

8) सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार,
चलो मनाए खुशियो का यह त्योहार।

must read : RAKSHA BANDHAN : अब राखी में लगवाएं भाई का फोटो, मार्केट में भाई-बहन के लिए आए कुछ यूनीक गिफ्ट्स
9) फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है,

10) आसमां पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बसयह दुआ है मेरी।
11) हल्दी है तो चंदन है,
राखी है तो भाई-बहन का यह बंधन है।

must read : Raksha Bandhan 2019 – रक्षाबंधन के दिन करें ये खास टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी
12) आज का दिन बहुत खास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

13) रक्षाबंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है।
15) May your Wishes
Come True
And May Each Of Your Days
Be Filled
With Joy And Smile Too.

must read : Raksha Bandhan : राखी पर बहन-भाई को भेजने के लिए ये हैं शानदार MESSAGES

16) Rakhi is a beautiful ritual celebrated in parts of India as well as all over the world. The origin of this ritual is very fascinating. The first civilization was near about 6000 years ago and Aryans were
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो