केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि एनडीए सरकार गिर जाएगी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार समर्थन वापस ले लेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। हमारी सरकार पूरे पांच वर्ष तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में बीजेपी के बड़े नेता से भिड़ गई छिंदवाड़ा की ये महिला अफसर अठावले ने कहा मेरी पार्टी का एक भी लोकसभा सांसद नहीं है फिर भी मुझे मंत्री बनाया गया। मेरी पार्टी छोटी है लेकिन सभी राज्यों में सक्रिय है।
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने रेसीडेंसी कोठी में पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटें कम होने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं ने चुनाव में संविधान को बदल देने संबंधी गलत प्रचार किया था जिसके कारण सीटें कम हो गईं। इसके बाद भी हमने सरकार बनाई। देश का संविधान कोई नहीं बदल सकता।
राज्यमंत्री अठावले ने जातिगत जनगणना और सभी वर्गों को आरक्षण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हर जाति में गरीब हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया।
रामदास अठावले ने कहा कि लोकसभा का स्पीकर सभी की सहमति से बनेगा। नीट की परीक्षा में क्या गड़बड़ी हुई, उसकी जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी।