रामपुरा कोठी हुई देवी अहिल्या बाई के नाम
इंदौरPublished: May 26, 2023 10:53:01 am
जिला प्रशासन ने की ट्रस्ट को रजिस्ट्री, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पहुंची अध्यक्ष सुमित्रा महाजन


रामपुरा कोठी हुई देवी अहिल्या बाई के नाम
इंदौर। ओल्ड आरटीओ का भवन रामपुरा कोठी अब देवी अहिल्या स्मारक के नाम हो गया है। कल आठ बार सांसद रही सुमित्रा महाजन अपने बेटे के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचीं जहां पर जिला प्रशासन ने ट्रस्ट के नाम पर रजिस्ट्री कर दी। अध्यक्ष के नाते महाजन ने हस्ताक्षर किए। अगले चरण में ट्रस्ट अब स्मारक की योजना तैयार करेगा।