scriptRangpanchami will be monitored by 15 drones | इस बार रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, 15 ड्रोन कैमरों से आप पर रखी जाएगी नजर | Patrika News

इस बार रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, 15 ड्रोन कैमरों से आप पर रखी जाएगी नजर

locationइंदौरPublished: Mar 11, 2022 03:04:59 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

पुलिस की तैयारी तेज, मुख्यालय से मांगा गया एक हजार अतिरिक्त बल

02_02_2020-indore_rangpanchami_ger_unesco_202022_104617.jpg
Rangpanchami

इंदौर। दो साल के अंतराल के बाद इस बार रंगपंचमी पर राजबाड़ा इलाके से गेर निकलेगी। उम्मीद है, इस बार बड़ी संख्या में लोग गेर में पहुंचेंगे। गेर के दौरान व्यवस्थाएं बनी रहें, इसलिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। करीब एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की। गई है। गेर पर करीब 15 ड्रोन, 150 सीसीटीवी व करीब 30 वीडियो कैमरों से रिकॉडिंग कर नजर रखी जाएगी। गेर मार्ग में जितने थाने पड़ते हैं, उन सभी से तैयारियों को लेकर कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने रिपोर्ट मांगी है। मार्ग की स्थिति की समीक्षा के साथ ही रास्ते में पड़ने वाले जर्जर मकानों की भी पुलिस सूची तैयार कर रही है, ताकि वहां भीड़ न जमा होने दी जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.