scriptतेजी से कम हो रही प्लेटलेट्स लेकिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि नहीं , रहें सावधान, बरतें ये सावधानियां | Rapidly decreasing platelets but dengue confirmed in patients | Patrika News

तेजी से कम हो रही प्लेटलेट्स लेकिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि नहीं , रहें सावधान, बरतें ये सावधानियां

locationइंदौरPublished: Aug 24, 2021 07:36:44 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

हर दिन सामने आ रहे 10 मरीज…..

Dengue can occur if water is stored anywhere in bhilwara

Dengue

इंदौर। शहर में डेंगू के साथ ही एक नई बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसमें लक्षण तो डेंगू जैसे रहते है, लेकिन खून की जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं होती। ऐसे मरीजों के प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं जिससे यह खतरनाक साबित हो रही है।

सरकारी व निजी अस्पतालों में ऐसे मरीज दो सप्ताह में अचानक बढ़ गए हैं। शहर में रोजाना 10 से ज्यादा ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं । एमवायएच अस्पताल की ओपीडी में भी इस तरह के कई मरीज पहुंचे। सभी ने हाथ-पैर दर्द, बुखार, पेटदर्द और उल्टी जैसे लक्षण बताए। सामान्य व्यक्ति के खून में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ या दो लाख से ज्यादा होती है।

immunity boosting and dengue makes stronger against covid-19

दिख रहे हैं ये लक्षण

– ठंड लगना।
-हाथ-पैर में जकड़न और तेज दर्द।
– थोड़ी-थोड़ी देर में बुखार चढ़ना-उतरना पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त ।
– पेट में सूजन या गालब्लेडर में दर्द।

ये सावधानी बरतें

– बार बार भीगने से बचें।
– बासी भोजन न करें, ताजा खानी ही खाएं।
– बाजारों के तले हुए पदार्थ खाने से बचें।
– भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
– पानी उबालकर ही पीएं।
– साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

मरीजों को बुखार 50 फीसदी मरीजों को

एमवाय अस्पताल की ओपीडी में लगातार मरीजों में बुखार की शिकायत सामने आई। मौसम में आए बदलाव की वजह से भी मरीज बढ़े हैं। इसके अलावा वार्डों में भी लगातार बुखार के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसमें ऐसे मरीज भी है जिन्हें पहले भी डेंगू हो चुका है। इस सबने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/dengue
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो