शहीद हेमू, भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को किया याद इंदौर • अग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए लड़ी गई लड़ाई में फांसी का फंदा चूमने वाले अमर शहीद हेमू कालानी का आज 100 वीं जयंती है। इस मौके पर कलेक्टोरेट तिराहा स्थित प्रतिमा पर महापौर पुष्यमित्र भार्गवए अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जेपी मूलचंदानीए कंचन गिदवानीए दयाल ठाकुरए जवाहर मंगवानी, रमेश गोदवानी, कमल आहूजा, संजय पंजाबी और नरेश फुंदवानी सहित कई सिंधी समाज के नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा सभी सिंधी पंचायतों व सामाजिक संगठनों
इंदौर•Mar 23, 2023 / 12:28 pm•
Manish Kumar Vyas
Hindi News / Photo Gallery / Indore / शहीद हेमू, भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को किया याद