इंदौरPublished: Nov 21, 2023 09:39:00 am
Ashtha Awasthi
माह्सी के शोध में खुलासा, स्केल पॉइंट पर 0-10 में मापी गई कमर दर्द की तीव्रता, सपाट पैर वालों को 8-9 थी.....
इंदौर। कमर दर्द की समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन सामान्य पैर वालों की तुलना में फ्लैट फुट वालों को अधिक दिक्कत होती है। यह खुलासा एमजीएम एलाइड हेल्थ साइंसेज इंस्टीट्यूट (माह्सी) के शोध में हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिजियोथैरेपी की मदद से 4 सप्ताह में इस समस्या से ग्रस्त लोगों को बहुत हद तक राहत मिल गई।