रेस्टोरेट की जगह खुल रही शराब दुकान, विरोध में उतरे रहवासी
बाणगंगा में भी लगातार जारी है विरोध
इंदौर
Published: April 30, 2022 10:22:01 pm
इंदौर. नेमा नगर में चौराहे के पास रेस्टोरेंट में शराब दुकान खोली जा रही है। दुकान खोलने की तैयारी होते ही रहवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, दुकान के सामने जाकर प्रदर्शन किया। इधर बाणगंगा इलाके में लोग लगातार दुकान के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे है।
केसरबाग रोड पपर नेमा नगर में ब्रिज के पास पहले एक रेस्टोरेंट का संचालन होता था। बाद में वह बंद हो गया। हाल ही में वहां हलचल शुरू हुई और फिर शराब दुकान का बोर्ड लग गया तो लोग विरोध में आ गए। नेमा नगर रहवासी संंघ के अनिल नेमा, संजय कामले, सीश हार्डिया आदि ने शुक्रवार शाम दुकान के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन किया। अनिल नेमा के मुताबिक, रहवासी इलाके में शराब दुकान खोली जा रही है, अगर यहां दुकान खुली तो आसपास के लोगों को परेशानी हो जाएगी। चौराहे से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाएगा। पास में धार्मिक स्थल व स्कूल भी है। यहां शराब दुकान खोलने का रहवासी लगातार विरोध करेंगे, अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा। पहले भी पास में एक बार शराब दुकान खोलने की तैयारी थी लेकिन रहवासियों के मैदान पकडऩे से उसका स्थान बदलना पड़ा था।
बाणगंगा के भगतसिंह नगर में प्रस्तावित शराब दुकान के सामने लोगों का विरोध लगातार जारी है। रहवासी आइपीएस यादव के मुताबिक, शनिवार को भी प्रदशर््ान किया गया। चूंकि शराब दुकान का नया स्थान तय नहीं हुआ हैै इसलिए रहवासियों को डर है कि ठेकेदार यहां से बिक्री शुरू कर सकता है इसलिए लगातार कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को भी सभी रहवासी दुकान के सामने जुटकर प्रदर्शन करेंगे।

रेस्टोरेट की जगह खुल रही शराब दुकान, विरोध में उतरे रहवासी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
