scriptप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की एक्सीडेंट में मौत | road accident student death | Patrika News

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की एक्सीडेंट में मौत

locationइंदौरPublished: Feb 13, 2019 07:48:36 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

भंवरकुआ थाना क्षेत्र का मामला, मार्ग पर कार को ओवरटेक के बाद बाइक सवार ने सामने से मारी टक्कर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की एक्सीडेंट में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। रात के वक्त मार्ग से गुजर रही दो बाइक का आमने सामने भिडंत हो गई। बताया जा रहा अंधेरे में चार पहिया वाहन को ओवरटेक की वजह से यह दुर्घटना हुई है। छह दिन पूर्व हुई इस घटना में गंभीर घायल छात्र का निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक वीरभद्र (२७) पिता राय सिंह अवास्या निवासी गणेश नगर की मंगलवार रात निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ७ फरवरी की रात मृतक अपनी बाइक से एकता नगर लेक व्यू गार्डन के समीप से होते हुए राजीव गांधी सर्कल तरफ जाने लगा। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिडंत हो गई। घटना स्थल पर गंभीर घायल होने पर छात्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया। जिला हॉस्पिटल पीएम कराने पहुंचे साथी ब्रहमदत्त चौधरी ने बताया कि मृतक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जानकारी मिली है लेक व्यू गार्डन स्थित रोड पर सामने से आ रही कार को एक बाइक सवार ने अचानक ओवरटेक किया। स्पीड अधिक होने पर वह सीधे वीरभद्र की बाइक से टकरा गया। घटना में दोनों को गंभीर चोट पहुंची। साथी को सिर में गंभीर चोट पहुंची। इसी वजह से उनकी जान चली गई। मृतक मृलत: अलीराजपुर जिले के सोंडवा गांव के रहने वाले है। वह पिछले कुछ समय से गणेश नगर में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उनके पिता वहीं के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। मृतक परिवार में सबसे बड़े लडक़े थे। उनसे छोटा एक भाई और दो बहनें है। जो माता-पिता के साथ रहते है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंपा है। इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए गृहक्षेत्र रवाना हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो