Indore News : खजराना गणेश मंदिर से एमआर-10 तक चौड़ा होगा रोड
इंदौरPublished: Jan 17, 2023 11:17:06 am
- नगर निगम अफसरों और क्षेत्रीय पार्षदों ने मिलकर किया निरीक्षण
- सडक़ को चौड़ा करने के दौरान बड़ी संख्या में हटेंगे अतिक्रमण और बाधक निर्माण


Indore News : खजराना गणेश मंदिर से एमआर-10 तक चौड़ा होगा रोड
इंदौर. खजराना गणेश मंदिर से एमआर- 10 तक रोड चौड़ीकरण की प्लानिंग नगर निगम ने की है। इसको लेकर सर्वे शुरू हो गया है। निगम के अफसरों और क्षेत्रीय पार्षदों ने मिलकर रोड का निरीक्षण कर लिया है। सडक़ चौड़ी करने के दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण और बाधक निर्माण हटेंगे। इनको चिह्नित करने का काम जल्द ही शुरू होगा।