नेमावर रोड से आरटीओ तक सड़क का काम भी होगा शुरू
निर्माणाधीन आरई-2 के किनारे पर लगेंगे पौधे
इंदौर
Published: March 14, 2022 08:45:39 pm
इंदौर. स्कीम-140 से नायता मुंडला आरटीओ तक बनाए जाने वाले आरई-2 सड़क का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है, लेकिन इसके एक हिस्से का ही काम अभी शुरू किया गया है। वहीं दूसरे हिस्से में भी काम जल्द शुरू होगा। वहीं २४ मीटर चौड़ी इस सड़क के दोनों किनारों पर ग्रीन बेल्ट भी विकसीत किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा बेटरमेंट चार्ज वसूलकर मेजर सड़कें बनाई जा रही हैं। इस निर्माणाधीन आरई-2 सड़क के विकास काम की स्थिति देखने के लिए सोमवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल पहुंची थी। उनके साथ निगम योजना शाखा के अपर आयुक्त अभय राजनगांवक, नगर शिल्पज्ञ अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान निगमायुक्त ने पहले स्कीम -140 से 1.50 किलोमीटर लंबे 24 मीटर चौडे हिस्से में सड़क निर्माण के लिए की गई खुदाई काम को देखा। यहां पर फिलहाल मुरम फिलिंग का काम किया जा रहा है। यहां पर उन्होंने रोड के किनारे के इलेक्ट्रीक पोल व अन्य बाधक हटाने के लिए अफसरों को कहा। साथ ही इस हिस्से में ग्रीन बेल्ट विकसीत करने के लिए भी कहा। इसके बाद वे नेमावर रोड से आरटीओ दफ्तर तक के हिस्से को देेखने पहुंची। यहां पर उन्होनें इस हिस्से में भी सड़क निर्माण के लिए खुदाई शुरू करते हुए काम तेजी से करने के लिए अफसरों को निर्देश जारी किए।
42.16 करोड़ में बनना है सड़क
भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए आरटीओ कार्यालय नायता मुंडला बनने वाली इस ४.२५ किलोमीटर लंबी 24 मीटर सड़क का निर्माण 42.16 करोड की लागत से किया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण के लिए नगर निगम बेटरमेंट चार्ज लगाएगा। सड़क के दोनों और के लगभग 1 किलोमीटर के हिस्से में आने वाली प्रॉपट्री पर ये टैक्स लगाया जाएगा।

आरई-2 सड़क का निरीक्षण करते हए निगमायुक्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
