scriptबदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत | robbery by three accussed at retired excise officers home in indore | Patrika News

बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत

locationइंदौरPublished: Sep 10, 2019 12:27:37 pm

– रिटायर जीएसटी अधीक्षक के घर घुसे बदमाशों ने पत्नी को बंधक बना लूटे जेवर- रात तीन बजे घुसे, पौने घंटे घर में रहे और पांच लाख का माल ले गए

बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत

बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत

इंदौर. रविवार देर रात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की बृजनयनी कॉलोनी में रिटायर जीएसटी अधीक्षक सीके पटले के घर चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश पटले दंपती को धमकाकर 5 लाख का माल उड़ा ले गए। घटना के बाद परिवार बुरी तरह भयभीत है।
पीडि़ता शीला पटले की आपबीती

अचानक आहट सुनकर नींद खुली तो सामने तीन बदमाश कमरे की अलमारी का सामान बिखेर कर कुछ टटोल रहे थे। मुझे देख एक बदमाश पास आया। उसके हाथ में सरिया था। तीनों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था। बदमाश ने कहा, चुप रहना, चिल्लाई तो तुम्हें व पति को मार देंगे। बदमाशों ने पूछा कितने बच्चे हैंं, कहां रहते हैं। इसके बाद बोले कि बच्चों की कसम खा कि चिल्लाएगी नहीं। जेवर व नकदी कहां रखे हैं। मेरे दोनों मंगलसूत्र, कान के टाप्स निकालकर देने को कहा। फिर कहा कि मुंह पर चादर ओढक़र सो जाओ। बार-बार बदमाश आवाज करने से मना करता रहा। मैंने हाथ जोडक़र कहा, जो चाहिए ले लो, बस मुझे मारना मत।
must read : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत, बहन बोली- भाई का चेहरा दिखा दो

तीनों आपस में कोई बात नहीं करते हुए एक-दूसरे को इशारे में समझा रहे थे। इस दौरान अलमारी व अन्य सामान को बदमाशों ने खंगाला। इसमें रखे सोने व चांदी के जेवर, पांच हजार रुपए नकदी चुरा लिए। एक बदमाश कमरे में खड़ा रहा, दोनों साथी अन्य कमरों की तलाशी लेते रहे। पौन घंटे तक बदमाश घर में रहे। जाते समय बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर गए। इसके भी १५ मिनट तक मैं हिम्मत नहीं जुटा पाई। बाद में शोर मचाकर पति को उठाया।
बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत
ये है पूरी वारदात

तेजाजी नगर इलाका स्थित ब्रजनयनी कॉलोनी में रिटायर जीएसटी अधीक्षक सीके पटले (63) व पत्नी शीला पटले (59) रहते हैं। उनकी बेटी आभा पति के साथ आयरलैंड में रहकर नौकरी करती है। बेटा विपुल पूणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पटले करीब 10 साल से यहां रह रहे हैं। पटले ने बताया, रविवार रात करीब 3 बजे पत्नी शीला नीचे कमरे में सो रही थीं, मैं पहली मंजिल के कमरे में सो रहा था।
must read : येलो अलर्ट के कारण इंदौर में सुबह से भारी बारिश, खुलने वाले हैं यशवंत सागर के गेट

खिडक़ी की ग्रिल उखाडक़र घुसे बदमाश पत्नी को बंधक बनाकर घर से सोने व चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब पांच लाख रुपए का सामान ले गए। बदमाशों ने मेरे कमरे में भी सामान तलाशा, लेकिन नींद नहीं खुली। पत्नी व मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बदमाश बंद कर भाग गए। पत्नी की आवाज सुनकर नींद खुली तो दरवाजा बंद था। बालकनी में जाकर शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत
क्राइम ब्रांच व एफएसएल ने की जांच

तेजाजी नगर पुलिस ने मामले में धारा 382 के तहत केस दर्ज किया है, लूट की धारा नहीं लगाई गई। सोमवार को क्राइम ब्रांच व एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची और घर से फिंगर प्रिंट लिए। इन्हें पुराने बदमाशो के फ्रिंगर प्रिंट से मैच करेंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
बदमाश बोले- बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत
स्ट्रीट लाइट बंद, पुलिस भी नहीं लगाती गश्त

शीला पटले ने बताया, कॉलोनी की सडक़ काफी खराब है। घर के पास लगी स्ट्रीट लाइट भी कई दिनों से बंद है। लोगों ने नगर निगम को शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इलाके में पहले पुलिस रात में गश्त करती थी, जो अब बंद है। कुछ समय पहले पास ही में बदमाश चोरी की वारदात कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो