scriptSalary of employees-officers increased 5 times | कर्मचारियों-अधिकारियों को नए साल का तोहफा! 5 गुना बढ़ा वेतन, खाते में डाली राशि | Patrika News

कर्मचारियों-अधिकारियों को नए साल का तोहफा! 5 गुना बढ़ा वेतन, खाते में डाली राशि

locationइंदौरPublished: Jan 01, 2023 11:38:18 am

Submitted by:

deepak deewan

अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो किस्मत खुल गई. सभी कर्मचारियों—अधिकारियों को कई गुना वेतन मिल गया। कर्मचारियों—अधिकारियों को लगा कि सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. खुशी के मारे ये लोग फूले नहीं समा रहे थे लेकिन कुछ ही देर बाद इनकी खुशी काफूर हो गई. दरअसल साफ्टवेयर में खराबी के कारण बिजली कर्मचारियों के खाते में कई गुना वेतन पहुंच गया था.

da_1_jan.png
अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो किस्मत खुल गई
इंदौर। 2022 के अंतिम दिन यानि शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो किस्मत खुल गई. सभी कर्मचारियों—अधिकारियों को कई गुना वेतन मिल गया। कर्मचारियों—अधिकारियों को लगा कि सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. खुशी के मारे ये लोग फूले नहीं समा रहे थे लेकिन कुछ ही देर बाद इनकी खुशी काफूर हो गई. दरअसल साफ्टवेयर में खराबी के कारण बिजली कर्मचारियों के खाते में कई गुना वेतन पहुंच गया था.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.