scriptसाहस को सलाम , महिला को लुटेरे पीटते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, एक बदमाश रंंगेहाथ पकड़ाया | Salute to courage, | Patrika News

साहस को सलाम , महिला को लुटेरे पीटते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, एक बदमाश रंंगेहाथ पकड़ाया

locationइंदौरPublished: Jul 04, 2022 11:12:56 am

Submitted by:

Rahul Dave

साहस को सलाम , महिला को लुटेरे पीटते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, एक बदमाश रंंगेहाथ पकड़ाया

साहस को सलाम , महिला को लुटेरे पीटते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, एक बदमाश रंंगेहाथ पकड़ाया

साहस को सलाम , महिला को लुटेरे पीटते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, एक बदमाश रंंगेहाथ पकड़ाया

इंदौर । बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से घर जा रही महिला को कट मारकर गिराया और पीछे बैठी सास का मंगल सूत्र छीन भागे। यह देख गाड़ी चला रही बहू ने करीब 200 मीटर तक दौड़ लगाकर बदमाशों का पीछा कर बाइक पकड़ी। सात मिनट तक महिला बदमाशों से भिड़ती रही। बदमाश महिला पर लगातार हमला करते रहे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों को बाइक से गिराकर रहवासियों की मदद से एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग कॉलोनी की गली नंबर 4 का है। 37 वर्षीय संध्या पति मनीष पंवार निवासी कृष्णबाग कॉलोनी ने बताया कि रविवार को वह मांगलिक कार्य के चलते अपनी सास के साथ परदेशीपुरा क्षेत्र रिश्तेदार के यहां गई थी। रात को घर लौट रही थी, उसी दौरान पल्हर नगर पानी की टंकी के पास उन्हें लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है। यह देख वह सतर्क हो गई।
गिरते पानी में वारदात
संध्या पंवार ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बारिश हो रही थी। जैसे ही वह कृष्ण बाग कॉलोनी की गली नंबर 4 तक पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें कट मारी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा और सास के गले में झपट्टा मार मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा।
हमला करता रहा बदमाश, नहीं छोड़ा : बदमाश को भागता देख संध्या ने करीब 200 मीटर तक बाइक का दौड़ते हुए पीछा उनके दो पहिया वाहन को पकड़ा। इस दौरान पीछे बैठा बदमाश महिला पर लगातार सात मिनट तक हमला करता रहा, लेकिन महिला ने उसे नहीं छोड़ा। जब बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालने की नौटंकी की तो महिला ने बाइक सहित गिरा दिया और शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर रहवासी बाहर निकले और एक बदमाश को पकड़ा। वहीं दूसरा बदमाश बाइक छोड़ भाग निकला ।
रहवासियों ने पहले पीटा, फिर पुलिस बुलाई
बदमाश के पकड़ाने पर रहवासियों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंची तब तक रहवासियों ने उसकी अच्छी खातिरदारी की। मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ देर रात उसके साथी को भी दबोच लिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो