समग्र आइडी को लेकर परेशान हो रहे पालक
समग्र आइडी को राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के साथ ही अन्य सरकारी दस्तावेजों में अनिवार्य कर दिया गया है। एडमिशन के लिए छात्रों की समग्र आइडी आवश्यक होने के बाद में भी इसकी वेबसाइट में बार-बार आ रही परेशानी के कारण जहां नए आइडी नहीं बन पा रहे हैं। वहीं, नए नाम भी नहीं जुड़ पा रहे हैं।
इंदौर
Updated: June 21, 2022 07:37:41 pm
इंदौर. स्कूलों के खुलने के साथ ही छात्रों के लिए आवश्यक समग्र आइडी नंबर जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एडमिशन के लिए छात्रों की समग्र आइडी आवश्यक होने के बाद में भी इसकी वेबसाइट में बार-बार आ रही परेशानी के कारण जहां नए आइडी नहीं बन पा रहे हैं। वहीं, नए नाम भी नहीं जुड़ पा रहे हैं। जो आइडी बनकर भी आ रहे हैं, उनमें कई तरह की गलतियां सामने आ रही हैं।
समग्र आइडी को राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के साथ ही अन्य सरकारी दस्तावेजों में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके चलते स्कूलों में छात्रों के प्रवेश, नई कक्षाओं में जाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भी अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं दस्तावेजों में आवश्यक होने के चलते समग्र आइडी बनवाने या सुधार करवाने के लिए के लिए छात्र और उनके पालक नगर निगम पहुंच रहे हैं, लेकिन वेबसाइट के बार-बार बंद होने के कारण नई आइडी तैयार नहीं बन पा रही है। वहीं, इसी तरह की परेशानी पहले से बनी आइडी में संशोधन के लिए भी आ रही है।
कई तरह की गड़बड़ी आ रही सामने
जनता की परेशानी का बड़ा कारण समग्र आइडी में गड़बड़ी को लेकर भी है। समग्र आइडी में कई लोगों के नाम, पते, वार्ड नंबर, जोन नंबर गलत आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुधरवाने के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है।
10-10 दिन लग रहे
चूंकी वेबसाइट बार-बार बंद हो रही है। इसके चलते दिन में बमुश्किल 1 घंटे से भी कम समय तक ही इस पर काम हो पाता है। ऐसे में एक दिन में ही आइडी नहीं बन पा रही है। मजबूूरी में जनता को 10-10 दिन का समय छोटे-छोटे कामों के लिए लग रहा है।
चर्चा कर रहे हैं
हमने जनता की व्यवस्था के लिए पहले ही तैयारी की थी। वहीं बेवसाइट में यदि कोई परेशानी आ रही है तो हम भोपाल में चर्चा कर उसे सही करवा लेंगे।
- अभय राजनगांवकर, अपर आयुक्त

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
