scriptSamples of more than 20 passengers have been sent for RT-PCR test | कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने बढ़ाई चिंता , अब सफर के बाद सभी यात्रियों की होगी जांच | Patrika News

कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने बढ़ाई चिंता , अब सफर के बाद सभी यात्रियों की होगी जांच

locationइंदौरPublished: Nov 30, 2021 12:17:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सोमवार को ऐसे 20 से ज्यादा यात्रियों के सेंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं....

210817-covid-test-houston-ew-346p-823193.jpg
corona virus

इंदौर। विदेशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने इंदौर के स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। नए वैरिएंट के बाद विदेशों से आने वालों की जांच में खास ऐहतियात बरती जाएगी। इसे लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन भी जारी की है। 1 दिसंबर से एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों पर यह गाइडलाइन लागू हो जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.