scriptसनद वेरिफिकेशन की तारीख बढ़ाई | Sanad Verification: MP Bar Council Election: State Bar Council MP | Patrika News

सनद वेरिफिकेशन की तारीख बढ़ाई

locationइंदौरPublished: Sep 17, 2019 12:54:09 pm

Submitted by:

Pawan Rathore

अब किए जा सकेंगे 20 तक आवेदन, चार दिन और बचे

court

the-case-of-rajasthan-which-was-discussed-all-over-the-world

Indore News #HighCourt

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के 25 सदस्यों के चुनाव के मतदान की तारीख 2 दिसंबर तय की गई है। इसके लिए वोटिंग के पात्र वही होंगे, जिन्होंने अपनी सनद का वैरीफिकेशन करवा लिया है। वेरिफिकेशन के लिए अब तारीख बढ़ा दी गई है, जो 20 सितंबर तक होगी। यानी एडवोकेट्स को चार दिन और मिले हैं कि वे वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई। इस बार सनद का वैरीफिकेशन करानेवालों को ही वोट डालने का अधिकार रहेगा। अभी तक लगभग 57000 वकील अपनी सनद का वैरीफिकेशन करवा चुके हैं। इन्दौर अभिभाषक संघ के पूर्व-सचिव एडवोकेट गोपाल कचोलिया एडवोकेट ने बताया कि काउंसिल की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। इसके बाद भी वकीलों को एक मौका और दिया गया है कि वे नाम जुड़वा सकते हैं। पर जिन वकीलों ने अभी तक सनद का वैरिफिकेशन नहीं कराया है या इस संबंध में घोषणापत्र नहीं भरा है, उनके नाम नहीं जोड़े जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सनद वैरीफिकेशन घोषणापत्र भरने की की आखिरी तारीख 15 सितंबर तक तय थी, जिसे बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दिया गया है। बार कौंसिल के चुनाव में 25 पदों के लिए वोटिंग होगी, इसलिए सनद वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है, ताकि सही व्यक्ति को चुना जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो