इंदौर

संस्कृत सभी भाषाओं की जननी

पं. कल्याणप्रसाद मिश्र की 21 वीं पुण्यतिथि संस्कृत भाषा विद्वानों एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

इंदौरFeb 28, 2017 / 10:51 am

gaurav khandelwal

Sanskrit is the mother of all languages

लालसोट. शहर के सनातन धर्म शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को संस्था के संस्थापक पं. कल्याणप्रसाद मिश्र की 21 वीं पुण्यतिथि संस्कृत भाषा विद्वानों एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि पं. कल्याणप्रसाद मिश्र ने क्षेत्र में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना कर महत्वपूर्ण कार्य किया। इस महाविद्यालय ने संस्कृत भाषा के प्र्र्र्र्रचार प्रसार में काफी अहम योगदान दिया है। 
उन्होंने कहा कि आज भले ही अंग्रेजी संस्कृति सभी भाषाओं पर भारी साबित होती हो, लेकिन संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। समारोह में दो दर्जन से अधिक संस्कृत विद्वानों एवं वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। 
संस्था के सचिव दिनेश मिश्र ने प्रतिवेदन पढ़ा।महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। समारोह में प्रबंध समिति अध्यक्ष रामबिलास खेमावास, प्राचार्य हरिशंकर शर्मा, सदस्य वृद्धिचंद शास्त्री, पार्षद रक्षा मिश्रा, सांवरमल शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, लादूराम गुर्जर, ब्रजमोहन बावला, कदीर खां समेत कई जने मौजूद थे। संचालन प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने किया। (नि.प्र.)

Home / Indore / संस्कृत सभी भाषाओं की जननी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.