scriptसांवेर उपचुनाव रिजल्ट : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू | Sanwer by-election results: Counting begins amid tight security | Patrika News

सांवेर उपचुनाव रिजल्ट : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

locationइंदौरPublished: Nov 10, 2020 08:49:05 am

भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुडड् के भाग्य का आज होगा फैसला

सांवेर उपचुनाव रिजल्ट : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

सांवेर उपचुनाव रिजल्ट : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

इंदौर. प्रदेश की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठापूर्ण सांवेर विधानसभा सीट का फैसला आज होने जा रहा है। मुख्य मुकाबला भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के बीच है। आज दोनों प्रत्याशियों के भाग्यस का फैसला होने जा रहा है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के परिणाम शाम 4 बजे तक आ सकते हैं। 14 टेबलों पर 28 राउंड में मतगणना होगी। 2 लाख 10 मतों की गिनती की जा रही है। 172 कर्मचारी मतगणना कार्य में लगे हुए। सुबह 7 बजे से ही मतगणना एंजेटों का प्रवेश शुरू कर दिया गया था। करीब 7.41 बजे निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। सांवेर विधानसभा में 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू हो चुका है। नेहरू स्टेडियम में चल रही मतगणना स्थल की कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस का भी बंदोबस्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो