पैर दबाने के लिए बुलाया था
मामला शहर के अन्नपूर्णा थाना इलाके का है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि ससुर ने पैर दबाने के बहाने उसे कमरे में बुलाया था। वो ससुर के पैर दबा रही थी तभी ससुर ने अपने कपड़े उतार दिए और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। ससुर की हैवानियत का शिकार होने के बाद पीड़िता बेहद डर गई लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और पति व सास को ससुर की काली करतूत के बारे में बताया। पति-सास ने कहा- ‘बहू का फर्ज है ससुर की सेवा करे’
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पति व सास को ससुर की करतूत के बारे में बताया लेकिन पति व सास ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई और उसका विश्वास और मनोबल दोनों ही टूट गए। पति व सास ने ससुर की करतूत में उसका साथ देते हुए उससे कहा कि ‘तुम बहू हो और यह तो चलता है, बहू का फर्ज है कि ससुर की सेवा करे..।’
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
ससुर की हैवानियत व पति व सास के जवाब से पीड़िता का विश्वास पूरी तरह से टूट गया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह अन्नपूर्णा थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि भोपाल में रहने वाली महिला ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद विवेचना के लिए प्रकरण अन्नपूर्णा थाने पर पहुंचा। महिला के कथन के अनुसार जांच पड़ताल शुरू की है।