script“सौ कलाम” के परिणाम जारी,484 ने दी परीक्षा, 161 उत्तीर्ण | "Sau Kalam" results released, 484 passed the examination, 161 passed | Patrika News

“सौ कलाम” के परिणाम जारी,484 ने दी परीक्षा, 161 उत्तीर्ण

locationइंदौरPublished: Aug 20, 2019 03:15:33 pm

चुने गए बच्चों को फ्री आईआईटी, नीट की तैयारी कराई जाएगी

indore

“सौ कलाम” के परिणाम जारी,484 ने दी परीक्षा, 161 उत्तीर्ण

इंदौर. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए सौ कलाम योजना में 18 अगस्त को सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 484 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 161 विद्यार्थी परीक्षा पास कर चुके हैं। बुधवार को निजी कोचिंग संचालकों का दल इनका इंटरव्यू लेगा। 100 विद्यार्थियों को इस इंटरव्यू में चयन किया जाएगा। इसके बाद किसी एक स्कूल परिसर में इन विद्यार्थियों को सौ कलाम योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
must read : शिक्षक से बोलीं टीचर – तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी, जूते मारकर गधे पर जुलूस निकलवाऊंगी, पूरी प्लानिंग कर ली है…

योजना को जिला प्रशासन चला रहा है। कोचिंग सेंटर का चयन भी कलेक्टर कार्यालय से किया गया। चुने गए 100 बच्चों को फ्री आईआईटी, नीट की तैयारी कराई जाएगी। शहर से दूर रह रहे बच्चों के लिए नि:शुल्क आवास व्यवस्था रहेगी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में शुरू हुई योजना में दिव्यांग व अनाथ बच्चे, ग्रेड-तीन और चतुर्थ श्रेणी के विधवा, तलाकशुदा, एकल मां, सरकारी कर्मचारियों, कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, और 11 वीं (विज्ञान) में पढ़ रहे बच्चों को शामिल किया गया है। छात्र का १०वीं में ७० फीसदी से अधिक अंक के साथ पास होना जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो