scriptSawan somvar: Know Famous shiva mandir of indore | यहां अंतिम संस्कार होते हुए देखते हैं शिव, कोशिशों के बाद भी मंदिर के सामने नहीं बनी दीवार | Patrika News

यहां अंतिम संस्कार होते हुए देखते हैं शिव, कोशिशों के बाद भी मंदिर के सामने नहीं बनी दीवार

locationइंदौरPublished: Jul 10, 2023 07:11:08 pm

Bhuteshwar Mahadev : श्मशान भूमि पर स्थित है भूतेश्वर महादेव, मन्नतें पूरी करने का निवेदन करते हैं भक्त

यहां अंतिम संस्कार होते हुए देखते हैं शिव, कोशिशों के बाद भी मंदिर के सामने नहीं बनी दीवार
भूतेश्वर मंदिर श्मशान भूमि पर स्थित हैं
इंदौर. इस बार सावन में करीब 60 दिनों तक शिव आराधना हो सकेगी। हालांकि शिवालयों से निकलने वाली शिव बारात और पालकी यात्राएं निर्धारित समय पर ही भ्रमण करेगी। इंदौर शहर में भी अनेक ऐसे प्राचीन शिवालय हैं, जहां महादेव के भक्त आराधना में रमते हैं। मान्यता के तहत ऐसे शिवालयों पर भक्त भोलेनाथ से अपनी मन्नतों को पूरा करने का निवेदन करते हैं। अनेक भक्तों की मन्नते पूरी होने पर विशेष पाठ-पूजन किया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.