पुलिसकर्मी को नशेड़ियों ने पीटा, वर्दी फाड़ी
लसूड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात नशेड़ी युवकों ने राह चलते लोगों से विवाद किया व रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक आरक्षक निकील जाट की शिकायत पर लभी खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण निवासी अजय बाग, मुवेंदसिंह निवासी कृष्णकुंज कॉलोनी, देव चौहान निवासी अन्नपूर्णा और अमित परमार निवासी प्रिकांको कॉलोनी पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट व अन्य धारा में केस दर्ज किया है।
आरक्षक ने बताया, वे सहायक आयुक्त आशीष पटेल के साथ रात्रि गश्त पर थे। रात करीब 2.20 बजे देवास नाका स्थित सनसिटी पास कुछ लोग नशे की हालत में लोगों से विवाद कर रहे थे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो विवाद करने लगे। अधिकारी के साथ भी अभद्रता की। कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद एफआरबी पायलेट प्रवीण पटेल और आरक्षक आकाश त्रिवेदी पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। एफआरबी वाहन का गेट भी तोड़ दिया। पुलिस ने घटना का वीडियो बनाया है।